बड़कागांव- चंदौल पंचायत अंतर्गत ग्राम पूँदौल में महावीर मंदिर प्रांगण में रामनवमी पर्व मनाने हेतु ग्रामीणों की एक बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी विनोद यादव के द्वारा की गई ।
पूजा संचालन हेतु पूजा समिति का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सागर यादव,उपाध्यक्ष राकेश यादव ,सचिव राहुल पासवान ,उपसचिव सुनील साहू ,कोषाध्यक्ष अमित ठाकुर, संगठन मंत्री संतोष कुमार सिन्हा, उपसंगठन मंत्री रघुनाथ यादव ,संरक्षक दिनेशवर पासवान, सुरेश चौधरी व महेंद्र यादव चुने गए! बैठक में मुख्य रूप से रामनवमी पूजा की अष्टमी रात्रि को शोभायात्रा के साथ जुलूस निकाला जाएगा और नवमी की सुबह समाप्त किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारणी सदस्यों की भी सूची बनाई गई। जिसमें अवधेश सिंह, कुलेश्वर यादव,रंजन पांडेय, बालेश्वर यादव ,विकास पांडेय, पंचेश्वर साव, बोधन यादव, जितेंद्र यादव,रोहित शर्मा, राजेश यादव, यमुना ठाकुर चुने गए।