जेआरजी बैंकिंग रैंक में विष्णुगढ़ शाखा तीसरे स्थान पर
Bishnugarh News- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का छठा स्थापना दिवस सोमवार को बैंक शाखा परिसर में मनाया गया। शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम दिव्या सिन्हा, प्रबंधक पापिया कुमारी आदि ने विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में केक काटकर खुशियां मनाई। शाखा प्रबंधक ने कहा कि छह वर्ष पूर्व झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई थी। पहले इसे वनांचल ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाता था। कहा कि झारखंड के 444 शाखाओं में विष्णुगढ़ शाखा को बैंकिंग क्षेत्र की रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वर्तमान में शाखा से 41 हजार ग्राहक जुड़कर व्यवसाय कर रहे हैं। यह उपलब्धि बैंक के ग्राहक एवं कर्मचारियों के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी।
जेएसएलपीएस बीपीएम दिव्या सिन्हा ने कहा कि जेआरजी बैंक महिला समूह की दीदीयों को सबसे अधिक सहयोग प्रदान कर रही है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। मुखिया उत्तम महतो ने कहा कि इस बैंक के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के किसानों, आजीविका महिला समूह आदि को काफी लाभ हुआ है। कम ब्याज पर आसानी से ऋण मिलने से लोगों का जीवन स्तर में बढ़ोतरी हुई है। बैंक की ओर से गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भेलवारा मुखिया लक्ष्मी कुमारी, छोटी शर्मा, सीसी अली अहमद, लखनलाल बर्मन, बैंक सखी सोनिया देवी, रीना देवी, रेशमी देवी, देवेन्द्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।