Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiTati Jhariya News- सोलर प्लेट हुआ क्षतिग्रस्त,किसानों को हो रही है परेशानी

Tati Jhariya News- सोलर प्लेट हुआ क्षतिग्रस्त,किसानों को हो रही है परेशानी

Tati Jhariya News- 31 मार्च को हुआ आंधी-पानी से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पडा है। हवा और आंधी ने लोगों को मायुष कर दिया है। टाटीझरिया प्रखंड के भराजो में रघुनंदन प्रसाद के जमीन पर लगे जरेजा कंपनी द्वारा किसानों को पानी पटवन करने के लिए सोलर सेट लगाया था। अचानक आंधी और पत्थर आने से सोलर प्लेट में दरार आ गया जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है।

किसान अपने बारी में पटवन नही कर पा रहा है जिससे लगा फसल इस गर्मी में मरने के कगार पर है। रघुनंदन प्रसाद ने कहा कि सोलर से पम्प नही चलने से सारा सब्जी मरने के कगार पर है। इस आंधी तुफान ने बेरोजगार कर दिया है। जरेजा कम्पनी से बात जल्द सोलर को ठीक कराने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular