- बरही विधानसभा से की राजनीति की शुरुआत, क्षेत्र के लोगों का दर्द हमेशा अपना समझा है : मनोज यादव
बरही विधानसभा सीट (Barhi Assembly Election) से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत चौपारण प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मंदिरों, महल्लों, और अन्य प्रमुख स्थलों पर ग्रामीणों से मुलाकात कर चुनाव में समर्थन की अपील की। दौरे की शुरुआत सुबह शनि मंदिर, मधगोपाली से हुई। इसके बाद पूर्व विधायक मनोज यादव ने कोरियाडीह के यवनपुर देवी मंडप, रविदास महल्ला, परदानसीन स्कूल, महराजगंज देवी मंदिर (बैंक ऑफ इंडिया के सामने), पॉझ हरिजन महल्ला, भुइयां टोली, चक्रसार पीपल पेड़, सिहंपुर और दादपुर जैसे गांवों में जनसंपर्क किया।
दिनभर के इस प्रचार अभियान में उन्होंने हथिया, हारपुर, मंझोलिया, अमरॉल, वर्जादास, भदान, सोहरा, तेतरिया, दैहर सहित 40 से अधिक गांवों का दौरा किया।दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिससे चुनावी माहौल में जोश और उत्साह देखने को मिला। शाम के समय उनका दौरा विशनपुर, बेढना, बारा, झापा, बेंदूवारा, कोल्हुआ, केंदुआ होते हुए चैयकला देवी मंडप, खरहुआं और अन्य गांवों में समाप्त हुआ। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने भाजपा के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा से उन्होंने सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी और इस क्षेत्र के लोगों का दर्द उन्होंने हमेशा अपना समझा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।