- छठ पूजा हमारे लिए केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि आपसी सहयोग और समर्पण का प्रतीक है :– चंद्र प्रकाश जैन।
- छठ पूजा में सेवा कर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। हमारा प्रयास है कि हर श्रद्धालु इस पर्व को पूरे उत्साह से मना सके :– करण जायसवाल।
हजारीबाग
हजारीबाग यूथ विंग ने सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता को बरकरार रखते हुए सोमवार को छठ महापर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के लिए सूप,नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया। यह आयोजन संस्था के द्वारा दूसरी बार आयोजित किया गया है। इस पहल के अंतर्गत व्रतियों को एक सूप, एक नारियल, सिंदूर, रोड़ी, कपूर, जाफर, काफर, काठ बादाम, कमल गोटा, लौंग, इलायची, बड़ी इलायची, छुहारा, मखाना, घी, रुई बत्ती, धूपबत्ती, माचिस, सुपारी और आरत पत्ता एवं माचिस प्रदान किया गया। ये सभी सामग्री केवल 11 रु के सहयोग राशि के रूप में, शगुन के तौर पर लिया गया। ज्ञात हो कि समाज में ऐसे कई परिवार हैं, जो आर्थिक कारणों से छठ पूजा नहीं कर पाते, परन्तु उनकी छठ मैया के प्रति गहरी श्रद्धा रहती है। इन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हजारीबाग यूथ विंग ने इस सेवा का आयोजन किया, ताकि सभी श्रद्धालु अपनी आस्था के इस पर्व में शामिल हो सकें। कार्यक्रम का आरंभ छठ मैया के जयकारों के साथ किया गया, जिसमें संस्था के संरक्षक, अध्यक्ष और अन्य सभी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का मंच संचालन हजारीबाग यूथ विंग के कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम सहसंयोजक रितेश खण्डेलवाल ने किया। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार,उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम सहसंयोजक जयप्रकाश खंडेलवाल,उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम सहसंयोजक रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य शम्पा बाला,प्रिंस कसेरा,अभिषेक कुमार पांडे,उदित तिवारी,गुंजन मद्धेशिया,प्रवेक जैन,केशव और नीरज सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करना ही नहीं, बल्कि समाज के उन परिवारों तक सहायता पहुंचाना है, जो आर्थिक स्थिति के कारण इस महापर्व में पूर्ण रूप से शामिल नहीं हो पाते। छठ पूजा हमारे लिए केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि आपसी सहयोग और समर्पण का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हजारीबाग का हर परिवार इस पर्व का हिस्सा बने और अपनी श्रद्धा के साथ छठ मैया की पूजा कर सके।
अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग हमेशा से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी रहा है। छठ पूजा के इस पवित्र अवसर पर व्रतियों को सूप और पूजन सामग्री प्रदान करके हमें असीम संतोष की अनुभूति होती है। हमारी कोशिश है कि हर श्रद्धालु को पर्व की तैयारियों में कोई कमी न महसूस हो और वे पूरी श्रद्धा और आत्मविश्वास के साथ छठ पूजा में सम्मिलित हो सकें।