Tuesday, December 3, 2024
HomeHindiकसीम हैदर कसीम और हरमन नज़ीम के गाने की हुई रिकॉर्डिंग, जल्द...

कसीम हैदर कसीम और हरमन नज़ीम के गाने की हुई रिकॉर्डिंग, जल्द ही होगी शूटिंग!

कहते हैं कि इंसान की हसरतों का कोई अंत नहीं होता है, और इन्हीं हसरतों के कारण कई मुश्किलें आसान भी साबित हुई हैं। इंसानों के मन मे कई बार हसरतें कुछ कर गुजरने की भी होती हैं और इन्हीं हसरतों के कारण इंसान शोहरतों की बुलंदियों पर भी पहुंच जाता है । कुछ इन्हीं प्रकार की हसरतों को पाले मॉडल अभिनेता और सॉन्ग राइटर कसीम हैदर कसीम द्वारा लिखित और गायक हरमन नज़ीम द्वारा गाये हुए गाने हसरत की रिकॉर्डिंग मुम्बई के स्टूडियो 504 में बीती शाम को की गई है । हसरत नाम के इस एल्बम के वीडियो में भी कसीम हैदर कसीम नज़र आएंगे जबकि अभी महिला कलाकार का इस गाने के लिए चुना जाना बाकी है । इस गाने की शूटिंग भी मुम्बई में ही कि जाएगी।

बीबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रहे इस हसरत नाम के वीडियो एलबम के निर्माता हैं एनके मूसवी । इस हसरत का संगीत दिया है शाहजहां शेख ने , इसकी रिकॉर्डिंग किया है राहुल शर्मा ने , जबकि इसके साउंड इंजीनियर हैं समीर धरप । हसरत के डायरेक्टर हैं शादाब सिद्दीक़ी । इस हसरत को अगले महीने ही रिलीज करने की प्लानिंग है जिसकी जानकारी भी शीघ्र ही साझा की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular