Friday, January 30, 2026
HomeHindiHR हार्डवेयर में धमाकेदार Offer

HR हार्डवेयर में धमाकेदार Offer

चलकुशा (हजारीबाग) प्रखंड के मसकेडीह चौक स्थित HR हार्डवेयर में गर्मी को देखते हुए लोगों के लिए सभी तरह के पंखे में धमाके दार ओफर निकाला है। इस ओफर को देख दुकान में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है।

एच आर हार्डवेयर के प्रोपराइटर MD हसनैन ने बताया कि हमारे दुकान पर सभी तरह का पंखा एवं चापानल शेट पांच लेयर पानी टेंक उचित दाम पर उपलब्ध है।पंखा में किसी तरह की खराबी आने पर कंपनी के द्वारा घर घर जाकर सर्विस दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular