Friday, March 14, 2025
HomeHindiबड़े बैनर की फिल्मों में नजर आएंगे Kuldeep Kumar

बड़े बैनर की फिल्मों में नजर आएंगे Kuldeep Kumar

भोजपुरी फिल्मो के डायनेमिक अभिनेता कुलदीप कुमार इन दिनों खूब चर्चाओ का केंद्र बने हुए हैं. हालिया मे उन्होंने एक बड़े बैनर्स की फिल्मो को साईंन किया है जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जायेगी। कुलदीप कुमार का कहना की यह फ़िल्म बड़ी कैनेबास की बनने वाली जिसकी कहानियों पर काम चल रहा है,इस फ़िल्म की शूटिंग मार्च मे शुरू की जायेगी। फ़िल्म का टाइटल फिलहाल गुप्त रखा गया हैं।

बताते चले की कुलदीप कुमार ने हालिया मे एक और भोजपुरी फ़िल्म” सांस टूटे पर साथ ना छूटे “की शूटिंग पूरी की है उनके ओपोजिट फ़िल्म मे अभिनेत्री पूजा गाऊँगली नज़र आने वाली हैं। फ़िल्म के निर्माता ललित कुमार शर्मा और निर्देशक राजेश पटेल है, बरहाल कुलदीप कुमार की नई फ़िल्म “भाभी की बारात “जल्द ही रिलीज की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular