Bishnugarh- होली एवं ईद के त्योहार के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर बुधवार को विष्णुगढ़ थाना परिसर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार तथा संचालन थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने किया। बैठक में विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद शामिल रहे। उन्होंने कहा कि होली एवं ईद का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारगी एवं शांति का संदेश देता है।
असत्य पर सत्य की जीत का पैगाम इस त्योहार में समाहित है। त्योहार में इसी संदेश को बनाए रखना सभी की जिम्मेवारी है। कहा कि होली एवं ईद के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। डीजे का इस्तेमाल, शराब का अवैध व्यापार तथा इसका सेवन, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश तथा सोशल मीडिया द्वारा भड़काऊ संदेश का प्रसारण समेत अन्य कई चीजें सख्त प्रतिबंधित हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी आचार संहिता लागू है। जिसे भी ध्यान में रखना है। कहा कि त्योहार में हुड़दंग करने वाले, अश्लील एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गीत, जबरन किसी को रंग लगाने के आरोपी तथा शराबियों पर प्रशासन सख्त शिकंजा कसा जाएगा। कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देकर इसकी सूचना तत्काल बीडीओ या थाना प्रभारी को दें। बैठक में मौजूद सदस्यों ने प्रशासन को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। मौके पर सीओ विकास टुडू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा, जिप सदस्य शेख तैयब, राजू श्रीवास्तव, गुरू प्रसाद साव, सुधीर सिंह, जलील अंसारी, मो. मुस्तकीम, मुखिया उत्तम महतो, रामचंद्र यादव, हेमंती देवी, अजय मिर्धा, छोटी शर्मा, विशेश्वर स्वर्णकार, रीता देवी, कैलाश महतो कई लोग मौजूद थे।