Saturday, September 14, 2024
HomeHindiराजकुमार आर. पाण्डेय की फिल्म "महिमा भोलेनाथ की" में भोलेनाथ का किरदार...

राजकुमार आर. पाण्डेय की फिल्म “महिमा भोलेनाथ की” में भोलेनाथ का किरदार निभा रहे हैं आदित्य मोहन!

आदित्य मोहन भोजपुरी फिल्म जगत में एक मजबूत और गुड लुकिंग अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। उनकी अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है और वे हमेशा से ही विविधतापूर्ण और प्रयोगधर्मी सिनेमा का हिस्सा रहे हैं। आदित्य मोहन कभी भी एक ही तरह के किरदार में बंधकर नहीं रहते। इस क्रम में उन्हें एक बड़ी फिल्म “महिमा भोलेनाथ की” मिली है, जिसका निर्माण और निर्देशन भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर. पाण्डेय कर रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य मोहन “महादेव” के किरदार में नजर आएंगे।

अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए आदित्य मोहन ने कहा कि अब तक दर्जनों फिल्में महादेव की कहानी के इर्द-गिर्द बनी हैं, जिनमें अधिकांश स्टूडियो में क्रोमा पर फिल्माई गई हैं। लेकिन वे कुछ वास्तविक और अच्छे काम की तलाश में थे, जो कि राजकुमार आर. पाण्डेय जी की फिल्मों में ही संभव हो पाया। वे बताते हैं कि वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के भदोही के आसपास इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

आदित्य मोहन ने बताया कि साक्षी शंकर के बाद आधा दर्जन से ज्यादा महादेव के चरित्र आए, लेकिन उनमें उतनी गहराई और सारगर्भित संदेशों का अभाव था। महादेव के रूप में पर्दे के सामने खड़े होकर आशीर्वाद देना बनावटी लगता है। इसलिए उन्हें अच्छे रोल की तलाश थी, जो “महिमा भोलेनाथ की” में जाकर पूरी हुई। आदित्य मोहन बताते हैं कि उन्होंने “कृष्ण” की भूमिका में भी किरदार को जीवंत करने की पूरी कोशिश की है और वे अब तक 30 बार से ज्यादा कृष्ण की भूमिका निभा चुके हैं। किसी किरदार को निभाते हुए सिल्वर जुबली मनाना आसान बात नहीं होती। इस महादेव के किरदार को ऑफर करते हुए राजकुमार आर. पाण्डेय जी ने भी कहा था कि अब तक के किरदारों से यह बिल्कुल ही अलग है, इसलिए वे मना नहीं कर सके।

आदित्य मोहन फिल्मों के अलावा थिएटर में भी सक्रिय रहते हैं और उनके प्ले लगातार होते रहते हैं। उनका “नानीबाई का मायरा” भी सिल्वर जुबली मनाने वाला है। इसके साथ ही वे जल्द ही नया नाटक “सुदामा ने ओढ़ी रे चुनरी” लेकर आ रहे हैं, जो श्रीकृष्ण और सुदामा के रिश्तों पर आधारित है। इसके रिहर्सल जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश में शूट हो रही फिल्म “महिमा भोलेनाथ की” के निर्देशक रवि सिन्हा हैं और कैमरामैन विजय पांडेय हैं। इस फिल्म के कलाकारों में आदित्य मोहन, राजन सोनी, ऋचा दीक्षित, अनारा गुप्ता, श्यामली श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, अनुप अरोड़ा और सोनिया मिश्रा शामिल हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular