Wednesday, April 23, 2025
HomeHindiपांच वर्ष के बाद विधायक को चंदवारा में दिखा भ्रष्टाचार : कृष्णा...

पांच वर्ष के बाद विधायक को चंदवारा में दिखा भ्रष्टाचार : कृष्णा यादव

बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव कुछ दिन पूर्व चंदवारा अंचल एवं प्रखंड में फैली भ्रष्टाचार के विरोध में रात्रि में धरना पर बैठे थे, जबकि वे पांच वर्षो तक गहरी नींद में सोते रहे, जनता व्याकुल रही जब विधानसभा चुनाव नजदीक है तो उनको जनता की परेशानियां नजर में आ रहा है, 4 साल 9 महीना सत्ता के नशा में चूर रहे उक्त बाते बरही विधानभा के जेएलएमके भावी प्रत्याशी कृष्णा यादव ने कहा उन्होंने कहा की ये सभी चीजे मात्र चुनावी प्रोपगंडा है जिसे बरही की जनता खूब पहचानती है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular