चलकुशा (हजारीबाग) हॉलि एंजल पब्लिक स्कूल (Holy Angels Public School ) चलकुशा में सत्र 2023 – 24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक-अभिभावक का बैठक भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों के माता-पिता तथा अभिभावकों ने भाग लिया और अपने-अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किया।
बैठक में वर्ग शिक्षक द्वारा उनसे बच्चों के साल भर की क्रियाकलापों एवं उसकी शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास के बारे में चर्चा की गई।शिक्षकों द्वारा माता-पिता को बच्चों के बेहतर प्रगति के संबंध में परामर्श भी दिया गया। इसमें वर्ग प्रथम का छात्र अनुप हजाम ने 98% अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। वर्ग नर्सरी से सतीश पासवान , वर्ग एलजी से ईशा कुमारी , वर्ग यूकेजी से विराज कुमार , वर्ग द्वितीय से मोनू यादव, वर्ग तृतीय से शिवम यादव, वर्ग चतुर्थ से सोनम कुमारी, वर्ग पंचम से जुबेर अंसारी , वर्ग 6 से अंकित यादव , वर्ग सप्तम से सुहाना परवीन, वर्ग अष्टम से देव कुमार मोदी , वर्ग नवम से सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय प्राचार्य श्रीकांत ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष का परीक्षा फल सत् प्रतिशत रहा । उन्होंने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का एक-एक महीना एवं स्कूल टॉपर को 3 महीने का स्कूल भी माफ कर दिया गया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । विद्यालय के निदेशक अमरजीत कुमार ने सत्र 2023 – 24 के बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। रिजल्ट के बाद समीक्षा बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले सत्र में विद्यालय में कुछ और सुविधाएं जोड़ी जाएगी तथा विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।