Thursday, March 13, 2025
HomeHindiBarhi : अप्रैल के शुरूआत में मई - जून जैसी गर्मी, पसरा...

Barhi : अप्रैल के शुरूआत में मई – जून जैसी गर्मी, पसरा सन्नाटा

Barhi : बढ़ती गर्मी के बीच मौसम ने अप्रैल माह के शुरूआत में ही मई और जून की गर्मी का एहसास करा दिया है। अप्रैल महीना के शुरूआत में ही गरम हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। लोग दोपहर में घर से निकलने में परहेज कर रहे है। अगर ज्यादा जरूरी काम से निकलना पड़ रहा है तो सर पर तौलिया या छाता लेकर निकल रहे है। अप्रैल के शुरूआत में ही बरही का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है।

मंगलवार को बरही का पारा 35 डिग्री के पार दिखा। जेठ के दुपहरिया में चलने वाली लू की लहर वैशाख महीने में चलना लोगों को रास नहीं आ रहा है। लोग अपने जरूरत के कामों को सुबह और शाम के मौसम के सहारे निपटा रहे है। अपने जरूरी काम सुबह 11 बजे तक और शाम को 4 बजे के बाद निकलकर निपटा रहे है। सुबह और शाम के समय धूप कम होने के कारण सड़क पर कुछ भीड़भाड़ रहती है। जबकि सुबह 11 बजे से 4 बजे बरही चौक पर सन्नाटा छा जाता है। बस जरूरत भर लोग जिन्हें जरूरी काम हो, वही लोग सड़क पर दिखते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular