- एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से पूजा समिति के सदस्यों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बरही: दुर्गा पूजा को लेकर बरही प्रशासन अलर्ट है। जिसको लेकर मंगलवार दोपहर अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल एवं थाना प्रभारी आभाष कुमार ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सभी पूजा कमेटियों से मिले और उनकी पूजा कमेटी द्वारा मेला के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ निमित किस तरह व्यवस्था कराई जा रही है इसकी जानकारी ली।
अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने पूजा वा मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत व्यवस्था, मेला स्थल कमेटी के वॉलिंटर एवं पूजा कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिया। इस दौरान प्रशासन ने दुर्गा पूजा पंडाल गया रोड, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति धनबाद रोड, पटना रोड, रसोइया धमना एवं करियातपुर सहित अन्य पूजा पंडालों में गए और सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली। साथ ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर बरही प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं दुर्गा पूजा को लेकर दो कंपनी पुलिस बल की तैनाती कराई जा रही है। इससे पूजा के दौरान मेला में आने वाले श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित व खुशनुमा माहौल में मेला का आनंद ले सकें। साथ ही कहा कि सोशल साइट पर किसी तरह के आपत्तिजनक टिप्पणी अथवा फोटो शेयर या पोस्ट नही पोस्ट करने की हिदायत दी। साथ ही साथ उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिया कि महिला एवं पुरुषों के लिए अलग – अलग लाइन बनाएंगे ताकि कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु पूजा पाठ कर सकें, इसके साथ ही पूजा पंडाल में जगह – जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया ताकि पूजा में खलल पैदा करने वालों पर निगरानी किया जा सकें। मौके पर संबंधित पूजा पंडाल के छोटन ठाकुर, उदय केशरी, शिवा निषाद एवं विनोद केशरी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।