- 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का पंजीकरण एवं सत्यापन किया गया
बरही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू एवं बरही सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सी.आर. इंद्वार प्रखंड के केदारूत पंचायत के बूथ संख्या 297 का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका पंजीकरण के साथ सत्यापन भी किया।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव में बूथ संख्या 297 में मात्र 48 फीसदी ही मतदान हुआ था। जिसमे बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अपील किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाए। जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सावना मांझी, संबंधित बीएलओ समेत प्रखंड के कई अन्य कर्मी मौजूद थे।