Sunday, January 5, 2025
HomeHindiबरही : भक्त कैसे जाएंगे माता के द्वार, सड़क पर है गंदगी...

बरही : भक्त कैसे जाएंगे माता के द्वार, सड़क पर है गंदगी का अंबार

बरही: नवरात्र के बावजूद बरही के चारों मुख्य मार्गों में कचरे का ढेर लगा हुआ है। लेकिन सफाई के प्रति पूजा कमेटी और प्रशासन उदासीन है। नवरात्र का पर्व स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। श्रद्धालु नवरात्र श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते है। लेकिन बरही चौक एवं उसके आस – पास सफाई की स्थिति इस उत्सव के दौरान बेहद चिंताजनक है। सफाई के अभाव में बरही में जगह – जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। गया रोड तो मानो डस्टबिन बन गया है। कई दिनों से कचरा जस का तस पड़ा हुआ है।

लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा कचरा उठाने की व्यवस्था नही की जा रही है। जिसके फलस्वरूप सड़क पर कचरा का ढेर जमा हो जा रहा है। नवरात्र जैसे पवित्र त्यौहार के दौरान ऐसी अव्यवस्था से श्रद्धालुओं में रोष है। श्रद्धालु मंदिर और पंडालों में दर्शन के लिए जा रहे है। लेकिन कचरे के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध से श्रद्धालुओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर गया रोड दुर्गा पूजा समिति के सचिव पप्पू केशरी ने बताया कि नवरात्र को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है लेकिन सफाई को लेकर प्रशासन उदासीन बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष पंचमी तक प्रशासन द्वारा सड़क की साफ – सफाई कराई जाती थी, लेकिन इस वर्ष अभी तक सफाई नही हो पाना समझ से परे है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने बताया कि मुझे इस बात की पहले से कोई जानकारी नहीं थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular