बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकोको पंचायत के पड़रिया निवासी सत्येंद्र कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष पिता स्व रामेश्वर राम का निधन बीते दिन हैदराबाद के केसर नगर के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिछले दस वर्षों से हैदराबाद में हाइवा चलाकर अपने परिवार का भरण – पोषण कर रहा था। लेकिन लगभग एक माह पूर्व वह रोज की तरह काम करके अपना हाइवा को पार्किंग में खड़ा करके डीजल चेक करने के लिए लिफ्ट खड़ा कर रहा था, इसी दौरान लिफ्ट लिफ्ट ग्यारह हजार तार के चपेट में आ गया। जिससे हाइवा जलकर पूरी तरह राख हो गया और मृतक भी गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसके बाद उनके अन्य साथियों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक अपने पीछे अपनी एक तीन साल की बेटी और एक एक साल का बेटा छोड़ गया। बता दें कि दो दिन बाद मृतक का शव गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।