Barhi News- बरही एसडीओ जोहन टुड्डू ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं अपराध नियंत्रण को लेकर बीते शाम एनएच-33 कोबरा गेट के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस सड़क से गुजरने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की एवं बैग की गहनता से जांच की गई। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले दर्जनों वाहन चालकों को कागजात सहित हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की नसीहत दी गई।
इस दौरान एसडीओ जोहन टुड्डू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना वा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चल रहा है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब तक लोकसभा चुनाव संपन्न नही हो जाता है तब तक जगह – जगह लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।