Barhi News :बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गया रोड (तेली टोला) निवासी मानवी कुमारी उम्र लगभग 11 वर्ष पिता जीतू राणा की ज्वाहर घाट में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी के किल्लत होने के कारण मानवी का पूरा परिवार नहाने के लिए ज्वाहर घाट गए थे। वहीं मानवी अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए उतर गई। जहां अचानक मानवी अपनी साथियों के साथ डूबने लगी।
मानवी एवं उनके साथियों को डूबते देख आस – पास के लोग एवं उनके स्वजन भी तालाब में कूद गए। मानवी एवं उनके साथियों को तालाब से निकाल लिया गया। लेकिन मानवी की स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों के सहयोग से मानवी को बरही अनुमंडलीय अस्लतल के जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मानवी की मौत की खबर सुनकर उनके स्वजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

 
                                    