Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गडलाही में संचालित रेन्बो स्कूल बरही में शैक्षिक सत्र 2023 -24 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम को लेकर स्कूल के विद्यार्थी एवं अभिभावक बहुत उत्साहित रहे। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ गए। वहीं वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत होने वाले बच्चों में प्री नर्सरी से इशिका कुमारी, नर्सरी से मेहनूर फातिमा, एलकेजी से आर्यन कुमार पंडित, यूकेजी से अंजली कुमारी, पहली कक्षा से चंदन कुमार पंडित, दूसरी कक्षा से पम्मी कुमारी, तीसरी कक्षा से तौशीफ अहमद, चौथी कक्षा से दीपसिखा कुमारी, छठवीं कक्षा से नुजहत प्रवीण, कक्षा सांतवी से आरती कुमारी, आंठवी कक्षा से रूपेश कुमार, कक्षा नवमी से डब्लू कुमार शामिल रहें।
परीक्षा परिणाम पर निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने कक्षा में अपना स्थान प्राप्त नहीं किया उनको निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। इसका श्रेय बच्चों, शिक्षको एवं अध्यापकों की मेहनत को है। उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा तो विद्यालय और अधिक ऊंचाई को छूते हुए बेहतर परिणाम लेकर आएगा।
परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा नियंत्रक गौरी शंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर शिक्षकों में प्रवीण कुमार, विद्यापति यादव, ऊषा यादव, पंकज कुमार, सुधा यादव, रिंकी कुमारी, शिवानी जायसवाल, विक्रम कुमार, रिफ्फत प्रवीण, अंशु कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी स्वेता एवं संतोष कुमार उपस्थित रहे।