Saturday, September 14, 2024
HomeHindiBarhi News: सीओ ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

Barhi News: सीओ ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

  • भयमुक्त होकर मतदान करे मतदाता : सीओ

Barhi News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरही सीओ रामनारायण खलको ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न बूथ जैसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय करियातपुर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियाडीह, राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय धनवार, राजकीय मध्य विद्यालय शिवपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलमहा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुटुमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीतपुर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलंगा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महूगढ़ा उर्दू एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीचूआं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, रैंप एवं शौचालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ उन्होंने भयग्रस्त मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की गांव सहित क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व के लोग चुनाव के दौरान धमकी या उपद्रव पैदा करते है, तो इसकी सूचना बिना देर किए प्रशासन को दें। ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की जा सके। मौके पर विद्यालय से संबंधित शिक्षक, चौकीदार मुंशी पासवान एवं सीओ चालक मो समीर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular