बरही (Barhi) के नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार से उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, पूर्व जीप प्रतिनिधि मो कयूम एवं बिजैया पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ यादव ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ देकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया।
इस दौरान उन्होंने जन सरोकार कार्यों वा जनसमस्याओं की और ध्यान आकृष्ट किया। और सड़क दुर्घटना, अपराधिक घटना से लेकर शांति, सौहार्द वातावरण कायम रखने पर चर्चा हुई।