- डे नाइट मैच होगा, उच्चतम क्वालिटी की लाइट की होगी व्यवस्था: रोहित सिंह
Cricket News- देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में छह अप्रैल को स्कूल कैंपस में आईपीएल (IPL) के तर्ज पर श्रीदास प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूल के 16 टीम हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट नॉक आउट होगा, जो शाम के 4 बजे शुरू होकर देर रात तक चलेगा। यह मैच उच्चतम क्वालिटी के लाइट की मौजूदगी में होगी। वहीं स्कूल प्रशासन के अनुसार डे एंड नाइट क्रिकेट मैच में होने वाले तमाम सुविधाओं को बंदोबस्त की जाएगी। इसके बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने बताया कि बरही विधानसभा में पहली बार किसी स्कूल में इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मैच डे एंड नाइट होगा । नाइट में फ्लड लाइट की व्यस्था की जाएगी ताकि बच्चों को खेलने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट कराने का मकसद यह है कि क्रिकेट प्रेमी बच्चें डे एंड नाइट मैच का एक्सपीरियंस कर सकें । क्योंकि आज के समय में जितने भी नेशनल टूर्नामेंट होते हैं वो लगभग डे एंड नाइट होता है और बच्चें भी अक्सर रात को हीं मैच देखना पसंद करते हैं। लेकिन रात में कभी खेलने का अनुभव नहीं कर पाते हैं इसीलिए इस टूर्नामेंट को डे एंड नाइट किया गया है।
उप प्राचार्य विकास सिंह ने कहा कि श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल बच्चों का एकेडमिक करिकुलम से लेकर बच्चों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर भी स्कूल ध्यान रखता है। इसके लिए खेल अति उत्तम तरीका है। क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल है और इस टूर्नामेंट को लेकर बच्चे काफी खुश हैं। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर , स्कूल के बच्चें भी उत्साहित दिख रहे हैं। इस दौरान स्कूल की 16 टीम हिस्सा लेगी । शॉर्ट बाउंड्री के अंदर पूरा मैच होगा। छह ओवर का होने वाले इस टूर्नामेंट में एक टीम से छह खिलाड़ी ही अपनी टीम को प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं एक खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में आ सकता है। मैच के लिए तैयारी की जा रही है।