Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarhi News- डॉ भीमराव अम्बेडकर पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल किया गया घोषित

Barhi News- डॉ भीमराव अम्बेडकर पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल किया गया घोषित

Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको में संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा पहला में प्रथम स्थान खुशी कुमारी, कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान सुमित कुमार, वर्ग तृतीय स्थान प्रियांशु कुमार, वर्ग चतुर्थ में प्रथम स्थान नंदनी कुमारी, वर्ग पांचवा में प्रथम स्थान चंदन कुमार, वर्ग षष्ठ में प्रथम स्थान सोनम कुमारी, वर्ग सातवां में प्रथम स्थान शिव कुमार, वर्ग आठवां में प्रथम स्थान सुभाष राणा एवं वर्ग नौवां में प्रथम स्थान अभय कुमार ने प्राप्त किया। वहीं परीक्षा का परिणाम पाकर छात्र काफी खुश दिखें।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब कुमार दास ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा की शिक्षा मानव समाज के विकास लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की भावना को विकसित करती है। इसीलिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। मौके पर शिक्षक दिनेश दास, दिनेश यादव, प्रवीण कुमार, शिव कुमार, सकलदेव कुमार, विवेक कुमार, ललिता, फरजाना, पूजा कुमारी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular