Barhi News- बरही में शांति एवं सौहार्द वातावरण में होली सम्पन्न हो गया। रविवार को होलिका दहन से शुरू हुआ रंगो का त्योहार होली सोमवार एवम मंगलवार दोनो दिन मनाया गया। कुछ स्थानों पर सोमवार को होली मनाई गई तो कुछ स्थानों पर मंगलवार को होली मनाई गई। वहीं कई ऐसे स्थान गांव, कस्बों थे जहां सोमवार और मंगलवार दोनो दिन होली का पर्व मनाया गया। बच्चे, बुजुर्ग एवम महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। बच्चे रंगो में सराबोर दिखे। लोग रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नहर आए।
सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी घूम घूम कर होली की शुभकामनाएं दी। उनमें विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, एनसीपी नेता महेश ठाकुर, भाजपा नेता गणेश यादव, टीएसएस नेता रमेश ठाकुर, आजसू नेता राजसिंह चौहान, झामुमो नेता बिनोद विश्वकर्मा, राजद नेत्री पूनम यादव, जेबीकेएसएस नेता कृष्णा यादव, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव , भाजपा ओबीसी अध्यक्ष मनोज साव आदि शामिल रहे। होली के मद्दे नजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। हर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीओ जोहान टुड्डू, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, बीडीओ सीआर इंदवार, सीओ रामनारायण खलको आदि पदाधिकारी लगातार गस्त लगाते दिखे। होली के पूर्व संध्या फ्लैग मार्च भी निकाला गया। कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।