Saturday, September 14, 2024
HomeHindiBarhi News : नशे में हुड़दंग तो हवालात में मनेगी होली, होली...

Barhi News : नशे में हुड़दंग तो हवालात में मनेगी होली, होली पर बरही में सैकड़ों पुलिस जवान तैनात

Barhi News: बरही में होली के त्योहार पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। लगभग सैकड़ों जवान रविवार शाम (होलिका दहन) से पहले ही बरही चौक वा सार्वजनिक स्थानों पर तैनात कर दिए गए है। यह पुलिस बल होली तक तैनात रहेंगे। पुलिस ने बीते शाम से ही बरही चौक पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों और नशे में धुत्त होकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Barhi News: Holi will be celebrated in jail if there is ruckus due to drunkenness, hundreds of police personnel deployed in Barhi on Holi.

इस बार होली का त्योहार पर लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता भी लागू है। इसीलिए सुरक्षाबल अन्य सालों के तुलना में ज्यादा सतर्क वा अलर्ट नजर आ रही है। बरही में होली पर रंग में भंग ना पड़े इसके लिए बरही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिससे हुड़दंग हंगामा कर त्योहार में खलल न डाल सकें। साथ ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर स्थिति पर नजर रख रहे है। पुलिस के निशाने पर नशेड़ी है, क्योंकि अफसरों का मानना है कि जो भी घटना होती है, उसमे नशा जिम्मेदार होता है। वहीं इस दौरान थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा की जनता बेफिक्र होकर रंगो का त्योहार होली मनाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है। बस यह ध्यान रखे कि आप किसी के परेशानी का कारण ना बनें। साथ ही साथ उन्होंने कहा की आवश्यकतानुसार पुलिस पेट्रोलिंग भी करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular