Barhi News- बरही अनुमंडलीय अस्पताल कम्युनिटी ऑफ़ हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ)बरही पडरिया के सनोवर परवीन को हजारीबाग जिला में सर्वश्रेष्ठ सीएचओ का सम्मान प्राप्त हुआ है,जिसे रांची नामकुम आईपीएच में मिशन डायरेक्टर के द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं हजारीबाग जिला में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए सिविल सर्जन के द्वारा बरही अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, सीएचओ उत्तम रजक, लाइफ टेक्नीशियन विष्णु कुमार महतो एवं सूरजपुरा के सहिया मंजू कुमारी को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों ने बधाई दिया है।