Barhi – गुरुवार को प्राचीन शिवालय परिसर में शान क्लब बजरंग अखाड़ा गया रोड मल्लाह टोली रामनवमी पूजा समिति का पुनर्गठन को लेकर एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राजू निषाद व संतोष निषाद ने किया। वहीं संचालन रंजीत निषाद ने किया।
बैठक में पूजा समिति के लोगों ने रामनवमी पूजा को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया और समिति का पुनर्गठन किया गया। वहीं सर्वसम्मति से प्रदीप निषाद उर्फ गुड्डू को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक में राजू निषाद, सुरेंद्र निषाद, शिवा निषाद, अजीत निषाद, गणेश निषाद, संतोष निषाद, राजेश निषाद, दिनेश निषाद, सुनील निषाद, अशोक निषाद विठ्ठल, दिलीप निषाद, रंजीत निषाद, उमेश निषाद, राधा निषाद, मनीष निषाद, सतीश निषाद, अशोक निषाद1, संजय माली पर सहमति बना। वहीं पूजा समिति का विस्तार कर सचिव महेंद्र निषाद, उपसचिव तरुण निषाद, उपाधयक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश निषाद, उप कोषाध्यक्ष बासुदेव निषाद, मंत्री सुदामा निषाद, उपमंत्री राजा मालाकार को बनाया गया। समिति के चुने गए पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यकारिणी समिति सदस्यों में करण निषाद,बिट्टू निषाद, दीपू निषाद, सुजल निषाद, विकास केशरी, गोलू केशरी, गोलू निषाद, बंटी निषाद, राजा निषाद, कुंदन निषाद, रवि निषाद, विशाल निषाद, सूरज निषाद, छोटू माली, कुणाल निषाद, धौनी निषाद,शंकर निषाद, पिंटू माली, भरत निषाद को बनाया गया।