Barhi News- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट हजारीबाग के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय बेंदगी में योगात्मक मूल्यांकन को लेकर वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस वार्षिक परीक्षा में मध्य विद्यालय बेंदगी के कुल 416 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए। इसमें वर्ग प्रथम में 29, वर्ग दूसरा में 37, वर्ग तीसरा में 40, वर्ग चतुर्थ में 60, वर्ग पंचम में 70, वर्ग छठा में 87, वर्ग सप्तम में 93 बच्चे शामिल रहे।
कुल नामांकित 431 बच्चों में कुल 416 बच्चों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए। 15 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। परीक्षा के दौरान डायट संकाय सदस्य प्रकाश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया की बच्चों की प्रतिभा का वार्षिक मूल्यांकन हर वर्ष होता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी परीक्षा हुई। परीक्षा शांति पूर्ण हुई। शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी सपोर्ट किया। मौके पर प्रधानाध्यापक मो रिजवान अहमद, उषा राम, राणा निखत, सरोज कुमारी, संध्या कुमारी, रेखा कुमारी, मोहिउद्दीन, सरिता देवी, मुन्ना यादव, महेश यादव, लक्ष्मी कुमारी, नसरीन बानो, ज्योति प्रिया, मधु कुमारी मौजूद रहे।