Barhi News – पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हुई रसोइया धमना निवासी दुखन साव की मौत के बाद रसोइया धमना के युवकों ने आपस में राशि संग्रह कर आर्थिक सहयोग प्रदान की। ज्ञात हो की कुछ दिन पहले सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण साइकिल सवार दुखन साव की मौत हो गई थी। दुखन साव अपने परिवार का अकेला कमाऊ व्यक्ति थे।
मौत के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। जिसको देखते हुए रसोइया धमना के युवाओं ने अपने स्तर से आर्थिक सहयोग प्रदान की। युवाओं ने बताया की दुर्घटना के बाद किसी ने मृतक के परिजन को कोई सहयोग नहीं किया। न तो सड़क निर्माण कंपनी ने अब तक कुछ सहयोग किया और न ही अन्य किसी के द्वारा कोई सहयोग मिला। सहयोग करने वालो में सरयू साव, तापेश्वर साव, लौकेश कुमार, जयंत कुमार, अरविंद कुमार, नंद किशोर राणा, लक्ष्मण साव, भरत साव, बीरेंद्र कुमार, गोपाल साव आदि शामिल थे।