Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiBarhi News : सड़क दुर्घटना में विष्णु की मौत, घर में था...

Barhi News : सड़क दुर्घटना में विष्णु की मौत, घर में था आज शादी का कार्यक्रम

बरही (Barhi ) थाना क्षेत्र अंतर्गत देवचंदा मोड़ समीप एनएच 33 सड़क पर रोडवेज सागर बस (जेएच 02एजे 5783) ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिसके कारण उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान बरही के खोड़ाहर पंचायत के कुंडवा निवासी बंधन उरांव के 40 वर्षीय पुत्र विष्णु टोप्पो के रूप में हुई।

घटना के बाद वहां के आसपास के ग्रामीण ने सड़क को जाम कर दिया और इसकी सूचना बरही पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर बरही पुलिस एस एसआई शुभम गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थिति का जायजा लिया। घटना की सूचना पर कुंडवा के ग्रामीण भी पहुंच चुके थे। साथ ही भाजपा सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, रंजीत चंद्रवंशी, स्थानीय मुखिया खिरोधर यादव, मुखिया छोटन यादव के अलावा कुंडवा गांव के दिलीप एक्का, अशोक बाड़ा, रंजित मिंज, शनि कच्छप, टिकेंद्र टोप्पो, विनोद लिंडा, महादेव बाड़ा, राजेश लिंडा, सुरेंद्र एक्का, रंजन मिंज, अंजन मिंज आदि भी मौजूद थे।

घटनास्थल पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मृतक परिवार को उचित मुवावजा दिलाने का अश्वासन दिया। जिसके बाद घटना की कागजी प्रक्रिया करते हुए आधे घंटे के अंदर सड़क जाम को हटा लिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक के घर आज उनके भतीजा का शादी कार्यकम था,जिसका कुछ शादी अवशेष सामाग्री लेकर बरही से लौट रहे थे,इसी दौरान उनका बाइक सागर बस के चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular