Monday, March 24, 2025
HomeHindiबरही: सात अगस्त को खोड़ाहर में लगेगा मुख्यमंत्री मंईया सामान योजना की...

बरही: सात अगस्त को खोड़ाहर में लगेगा मुख्यमंत्री मंईया सामान योजना की शिविर

मुख्यमंत्री मंईया सामान योजना के तहत आगामी सात अगस्त को लाभुक चयन को लेकर शिविर का आयोजन खोड़ाहर पंचायत भवन में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए खोड़ाहर मुखिया अनिता देवी एवं मुखिया संघ अध्यक्ष खिरोधर यादव ने बताया की इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष के उम्र के बीच की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। जिस लाभुक का चयन किया जाएगा उनकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बताया की शिविर में लाभुक को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, सिंगल बैंक खाता का पासबुक की प्रति, पैन कार्ड, निर्धारित भरा हुआ फार्म एवं राशन कार्ड साथ में लाना होगा।

मुखिया ने खोड़ाहर पंचायत के ग्रामीणों से अपील किया है की आगामी सात अगस्त को शिविर में जरूरी कागजात लेकर पहुंचे। क्योंकि अधूरा दस्तावेज मे फॉर्म जमा नहीं लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular