बरही गया रोड में जगह – जगह पर सड़क में बड़े – बड़े गड्ढे बन गए थे। जिससे लोगों को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन सड़क में बने गड्ढे श्रद्धालुओं के लिए अब बाधा नहीं बनेगी। बरही प्रशासन ने दुर्गा पूजा के पूर्व ही सभी छोटे बड़े गड्ढों को भरकर समतल कर दिया है।
वहीं इसी रोड में बन रहे झारखंड विधानसभा पर आधारित भव्य दुर्गा पंडाल में स्थापित माता दुर्गा के दर्शन में श्रद्धालुओं के लिए अब जर्जर व गड्ढेनुमा सड़क बाधा नहीं बनेगी। भारी बारिश के कारण दयनीय स्थिति में आ चुके सड़क श्रद्धालुओं के बीच एक बड़ी बाधा बनी हुई थी। जिसे देखते हुए बरही प्रशासन ने इन सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। वहीं सड़क का दुरुस्त होने पर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।