Monday, January 26, 2026
HomeHindiबड़कागांव : पंदनवा टांड़ से जुगरा तक सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों...

बड़कागांव : पंदनवा टांड़ से जुगरा तक सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद कराया ,धरना पर बैठे

  • डीएमएफटी फंड से ढाई करोड रुपए लागत से साढ़े 3 किलोमीटर सड़क निर्माण होना है

बड़कागांव प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पंदनवाटांड़ में मूलभूत सुविधा के लिए सड़क निर्माण कार्य कराई जा रही है। जिसमें सोमवार को जुगरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण गलत मार्ग से कराए जाने के आरोप में जेसीबी मशीन बंद करा सड़क निर्माण कार्य बंद करा कर ग्रामीण धरना पर बैठ गए ।यह सड़क निर्माण कार्य डीएमएफटी फंड से ढाई करोड रुपए लागत से लगभग साढ़े 3 किलोमीटर नए सड़क निर्माण कार्य होना है। मामले को लेकर धरना पर बैठे रामदुलार साव ने कहा कि ग्रामीण लोग कई दिनों से पंदनवा टांड़ से जुगरा गांव पहुंचने के लिए कम दूरी सड़क मार्ग निर्माण कार्य करने की मांग करते आ रहे हैं। जो नक्शा पास हुआ है उसी के आधार पर हम लोग सड़क निर्माण करवाने के लिए संवेदक को कह रहे हैं। लंबी दूरी से सड़क निर्माण में जंगल भी अधिक कटेंगे और पर्यावरण को भी नुकसान होगा। जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी धरना पर बैठे रहेंगे।

वही संवेदक संजय सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकारी नियमानुसार ही फॉरेस्ट के एलाइनमेंट जिधर से मिला है ,नक्शा के तौर पर ही काम कर रहा हूं। सोमवार को 11:00 सुबह पंदनवाटांड़ स्कूल में कार्यरत पारा शिक्षक रामदुलार साहू 10 से 15 ग्रामीणों को लेकर कार्य स्तल पर पहुंचा, गाली गलोज करते हुए दूसरे मार्ग से रोड निर्माण करने की जबरन प्रयास किया। और सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीनो को बंद करा दिया । इसकी शिकायत मैं ऊपर के अधिकारियों पास करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular