Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiBarkagoan News- रामनवमी पुजा समिति गंगादोहर का गठन

Barkagoan News- रामनवमी पुजा समिति गंगादोहर का गठन

  • अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद दांगी व सचिव पवन कुमार एवं मीडिया प्रभारी नंदकिशोर मेहता बनाए गए

Barkagoan News- : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत चौपदार बलिया पंचायत के ग्राम गंगादोहर में रामनवमी पुजा को लेकर बैठक की गई। जिनमें सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर नवमी के दिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धुम धाम से झांकी जुलूस के साथ हरली मेलाटांड में शामिल होंगे।

पूजा सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुजा समिति का गठन किया गया।जिसमें रामनवमी पूजा समिति गंगादोहर के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद दांगी, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो, झांकी निर्माण प्रभु दयाल कुशवाहा, मिडिया प्रभारी नंदकिशोर मेहता, पुजारी कृष्ण कुमार कौशल बनाए गए।पूजा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि रामनवमी पूजा से संबंधित सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न करने का प्रयास करूंगा और बेहतर से बेहतर झांकी बनवाकर मिलतंद का शोभा बढ़ाने का कार्य करूंगा।उन्होंने ग्राम वासियों तथा प्रबुद्ध लोगों से चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने व सहयोग करने की अपील की।वहीं कार्यकारिणी सदस्य राजुकमार मेहता, सुबोध कुमार, रंजीत कुमार, अरविन्द कुमार, रोबिन कुमार, अजीत महतो, रामवृक्ष प्रसाद, गुलाबी महतो, हिरालाल, प्रवीण महतो, आनंद महतो, विवेक कुमार, भोला कुमार, दिनेश कुमार बनाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular