Thursday, March 13, 2025
HomeHindiSBI द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से मिला दो लाख का लाभ

SBI द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से मिला दो लाख का लाभ

टाटीझरिया: प्रखंड क्षेत्र के खैरा करमा निवासी मृतक मो आशा की माता पुनिया देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का लाभ 2 लाख रुपया भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिया। बता दे की खैरा करमा निवासी मो आशा पिता नारायण सिंह ने झरपो ग्राहक सेवा केंद्र विकास वर्णवाल के पास खाता खुला था जिसमे 436 रुपया का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कर दिया गया। 23 अक्टूबर 2023 को मो. आशा की मृत्यु बीमारी से हो गई थी।

मों. आशा के पति का मृत्यु होने के बाद वह अपने मायके में रहती थी इसका कोई संतान नही है। जिसका बीमा का लाभ लेने के लिए 23 फरवरी को मृतक की माता पुनिया देवी ने किया और शनिवार को इसका लाभ SBI शाखा झरपो में प्रबंधक विवेक कुमार, उपप्रमुख रवि वर्णवाल,सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल ने दिया।

बीमा का राशि माता के खाता में दो लाख रुपए जमा किया गया है और उसका ब्योरा दिया गया। शाखा प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा की सभी खाता धारक को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाना चाहिए, बीमा करवाने पर 436 रूयपा वार्षिक देना होता है लेकिन इसका लाभ मृत्यु होने पर मिलता जिससे परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक रहता है।

अभी तक मेरे कार्यकाल में कविलासी,जरगा को पहले बीमा की राशि मिल चुका है। मौके पर बैंक सखी हेवंती देवी नारायण साहू, राजू विपिन टोपे संदीप कुमार सौरभ, आशीष कुमार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular