Monday, January 12, 2026
HomeHindiभूषण फैमिली फाउंडेशन एनजीओ लगाएगा 500 पेड़ पौधे ढेरहन गांव में

भूषण फैमिली फाउंडेशन एनजीओ लगाएगा 500 पेड़ पौधे ढेरहन गांव में

प्रयागराज, 2 दिसंबर 2025 – भूषण फैमिली फाउंडेशन एनजीओ के संस्थापक संजय भूषण ने आज घोषणा की कि जल्द ही पूरे ढेरहन गांव में 500 पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। यह पहल भूषण फैमिली फाउंडेशन के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य गर्मियों के मौसम में गांव को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है।

संजय भूषण ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि ढेरहन गांव को एक मॉडल गांव बनाना, जहां पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाए। पेड़ पौधे लगाकर हम न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, बल्कि गांव के लोगों को भी स्वस्थ और खुशहाल बनाएंगे।”

भूषण फैमिली फाउंडेशन एनजीओ पिछले कई दिनों से सामाजिक कार्य में सक्रिय है और इस पहल के माध्यम से वे गांव के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।

#bhushanfamilyfoundation #Sanjaybhushan #ngoindia #ngo #एनजीओ #HaraBhara #gao #shortvidei

RELATED ARTICLES

Most Popular