Bishnugarh News- रामनवमी को लेकर प्रखंड के जोबर पंचायत के उच्चाघाना दुर्गा मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विशेश्वर महतो तथा संचालन अभिजीत कुमार ने किया। बैठक में रामनवमी तथा चैती दुर्गा पूजा मेला धूमधाम से मनाने पर चर्चा हुई। पूजा एवं मेले को सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कपिलदेव कुमार, उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव मोहन कुमार, उपसचिव अभिजीत कुमार तथा संयोजक कपिलदेव चौधरी मनोनीत किए गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का भी मनोनयन किया गया। कमेटी के लोगों ने शांति, सौहार्द एवं भाईचारगी के साथ मनाने का संकल्प लिया।
मौके पर डेगलाल कुमार महतो, राजेश ठाकुर, सुकर महतो, नारायण महतो, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, कामेश्वर महतो, मंटू कुमार, अशोक महतो, दशरथ महतो, चिंतामण महतो, मुकेश कुमार, ईश्वर महतो, संजय कुमार, जुगल महतो, वासुदेव महतो, परमेश्वर महतो, दुलारचंद महतो, टेकलाल महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।