Friday, December 13, 2024
HomeHindiBishnugarh News- विष्णुगढ़ के भेलवारा पंचायत सचिवालय का दरवाजा तोड़कर कई कीमती...

Bishnugarh News- विष्णुगढ़ के भेलवारा पंचायत सचिवालय का दरवाजा तोड़कर कई कीमती सामान ले उड़े चोर

Bishnugarh News- विष्णुगढ़ के भेलवारा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसमें चोर अलग-अलग कमरे में रखे कई कीमती सामान के अलावा नगदी भी ले उड़े। बताया जाता है कि चोर भवन के पीछे की ओर से खिड़की के सहारे छत पर चढ़े। सीढ़ियों के लिए छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर पंचायत भवन के अंदर दाखिल हुए और एक कमरे में संचालित प्रज्ञा केंद्र के दरवाजे में लगी कुंडी को ब्लेड से काट डाला। वहां रखे एक प्रिंटर, एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक एंड्रॉइड मोबाइल तथा करीब ढ़ाई हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मुखिया कक्ष के अलावा सभी कमरों को बारी-बारी से खंगाला।

मुखिया कक्ष में रखे एक प्रिंटर तथा एक साउंड बॉक्स भी चोर ले उड़े। आलमारी तथा लोहे के ट्रंक में रखे कागजातों को भी तीतर-बितर कर दिया। सुबह पंचायत सचिवालय के केयरटेकर रामकिशोर महतो के पहुंचने पर घटना का पता चला। मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर जांच पड़ताल के पश्चात पुलिस घटना के उद्भेदन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular