चौपारण : हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर मांडू विधानसभा के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल घोषित किए गए हैं । जेपी भाई पटेल के उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रखण्ड के साथ साथ पूरे बरही विधानसभा के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। गुरुवार को प्रखण्ड के कांग्रेसियों ने प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में हजारीबाग के लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी पटेल से किया शिष्टाचार भेंट और पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी और चुनाव से सम्बंधित बातचीत की।
शिष्टाचार भेंट करते हुए अध्यक्ष मन्टू यादव ने बताया कि प्रखण्ड में 170 बूथ है। जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 70558 और महिला वोटरों की संख्या 65158 है। उन्होंने आगे कहा कि सभी बूथों में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत स्तिथि में है। वहीं विधायक प्रतिनिधि सह ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत ने कहा विधायक उमाशंकर अकेला के बेहतर कार्य शैली व समाज के सभी वर्गों व हर जरुरतमंदों के जरूरत को पूरा करने के लिए ततपर रहने के कारण पूरे क्षेत्र में हर तरफ कांग्रेस की लहर है।
मुझे उम्मीद है कि आपके जीत के आने के बाद क्षेत्र में औऱ तेजी से विकास की रफ्तार आएगी। शिष्टाचार भेंट करने वालों में बैजू गहलौत, सचिव झरखण्ड प्रदेश अनुसूचित विभाग सह कॉंग्रेस प्रभारी हज़ारीबाग़, प्रो मंटु यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष, लव कुमार सिंह सचिव बीस सूत्री सदस्य, चौपरण सह जिला किसान सेल हज़ारीबाग़, अभिमन्यू प्रसाद भगत मुखिया प्रतिनिधि ताजपुर सह विद्यायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग चौपारण, प्रह्लाद सिंह विद्यायक प्रतिनिधि प्रखण्ड चौपारण,वरिष्ठ कांग्रेसी मिशन सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, पप्पू यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।