Saturday, September 14, 2024
HomeHindiचिंटू की दुल्हनिया का फर्स्ट लुक हुआ आउट ट्रेलर 23 अगस्त को...

चिंटू की दुल्हनिया का फर्स्ट लुक हुआ आउट ट्रेलर 23 अगस्त को होगा रिलीज 

भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार युवा स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया बनकर तैयार है । फ़िल्म का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया गया। इस फ़िल्म का ऑफिशियल ट्रेलर आगामी 23 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। प्रदीप पाण्डेय चिंटू अपने जोशीले और धारदार अभिनय के लिए पूरी इंडस्ट्री में चर्चित हैं और इन्होंने अपनी खूबसूरत अदाकारी से अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं । उसी कड़ी में अब दर्शकों को इस फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया से भी बड़ी उम्मीदें हैं । और खुद चिंटू ने भी फ़िल्म को लेकर काफी सकारात्मक रुख अपनाया हुआ है । मुम्बई में एक प्रेस वार्ता में चिंटू ने इस फ़िल्म को लेकर बताया कि काफी खूबसूरत फ़िल्म बनी है और उत्तरप्रदेश के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन्स पर हमने महीनों की कड़ी मेहनत से फ़िल्म को पूरा किया है । इस फ़िल्म में आपको प्यार , इमोशन , एक्शन और रोमान्स का अनोखा समिश्रण देखने को मिलेगा । इस फ़िल्म में दर्शकों को प्यार के एक नए फ्लेवर से रूबरू होने का मौका मिलेगा जो काफी बेहतरीन बना हुआ है । प्रदीप पाण्डेय चिंटू इस फ़िल्म में अपनी दुल्हनिया को लेकर काफी शानदार एक्शन करते हुए भी दिखाई देंगे । इस फ़िल्म में संगीत और एक्शन पर जमकर पैसा बहाया गया है जो कि कहानी को एक नए रूप में दिखाने के लिए जरूरी भी था ।

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता, फ़िल्म के गीत लिखे हैं छोटू यादव ने जिन्हें संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने , वहीं नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य ने । कार्यकारी निर्माता सरोज मिश्रा, फ़िल्म के कथा , पटकथा और सम्वाद लिखा है वीरू ठाकुर ने , वहीं निर्देशन की कमान सम्भाला था चंदन सिंह ने । फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी किया है समीर सैय्यद ने और मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular