Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiChouparan News: भंडार में घर से 10 लाख का अंग्रेजी शराब बरामद,...

Chouparan News: भंडार में घर से 10 लाख का अंग्रेजी शराब बरामद, नामजद मामला दर्ज

Chouparan News: थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भगहर पंचायत के ग्राम भण्डार स्थित परमेश्वर यादव के घर में भारी मात्रा में तस्करी करने के लिए अवैध रुप से अग्रेज़ी शराब छुपा कर रखा हुआ जप्त किये। इस सुचना के आलोक में टीम गठित कर छापामारी के लिए ग्राम भण्डार पहुंच कर परमेश्वर यादव के घर का घेरा बंदी कर विधिवत तलाशी लिया गया।

तलाशी के क्रम में घर के अन्दर में रखा 10 लाख के लगभग 100 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 02 प्लास्टक के बोरा में देशी शराब पॉउच 500 पीस पाया गया। 100 पेटी अंग्रेजी शराब में से 20 पेटी ब्लैक डॉट कंपनी का अंग्रेजी शराब एवं 80 पेटी इम्पेरियर ब्लू कंपनी का 375 एमएल का अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। इस संबध में चौपारण थाना प्रभारी सिंह ने कांड संख्या 71/24 के भिन्न भिन्न धाराओ के साथ मामला दर्ज किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, सअनि संजय हांसदा, चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular