Sunday, October 13, 2024
HomeHindiआर्यन बाबू और अक्षरा सिंह की आवाज़ में भक्ति वीडियो सॉन्ग "...

आर्यन बाबू और अक्षरा सिंह की आवाज़ में भक्ति वीडियो सॉन्ग ” देवर साथे दर्शन माई के” हुआ रिलीज 

देश के अंदर अभी दुर्गापूजा शुरू होने में एक हफ्ते का समय बचा हुआ है लेकिन लोगों के ऊपर भक्ति का खुमार अभी से ही छाने लगा है। इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म जगत की मल्टी टैलेंटेड अक्षरा सिंह और आर्यन बाबू की आवाज़ में एक देवी गीत इनदिनों अपने रीलीजिंग के साथ ही वायरल होने की राह पर अग्रसर है। इस वीडियो भक्ति गीत में भोजपुरी फिल्मों के मल्टी टैलेंटेड चर्चित बाल कलाकार आर्यन बाबू भी आपको देवी गीत के धुनों पर थिरकते हुए नज़र आएंगे । आर्यन बाबू अपनी छोटी उम्र में ही कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और इन्होंने अपने अभिनय से कई बड़े सुपरस्टार अभिनेताओं सहित निर्माता निर्देशकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ रखा है । उनकी इसी लोकप्रियता और बाल कलाकार के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए अक्षरा सिंह के इस भक्ति गीत में उन्हें गाने और परफॉर्म करने का मौका मिला है । आर्यन बाबू इस वीडियो भक्ति गीत में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित और खुश दिखे । उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है जहां अक्षरा सिंह जैसी बड़ी सुपरस्टार गायिका और अभिनेत्री के किसी वीडियो सॉन्ग का हिस्सा बनने का मौका मिला है । मैं इस भक्ति वीडियो सॉन्ग में काम करके बेहद खुश हूँ और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश किया हूँ ।

IMG 20240927 WA0009

अक्षरा सिंह द्वारा निर्मित इस भक्ति वीडियो सॉन्ग देवर साथे दर्शन माई के के बोल लिखे हैं मनोज मतलबी ने जिन्हें संगीत से सजाया है घुंघरू जी ने। वहीं अपनी आवाज़ से इसे मनमोहक बनाया है आर्यन बाबू और अक्षरा सिंह ने। इसके संगीत प्रोग्रामर हैं विक्की वॉक्स, एडिटर हैं गौरव, प्रोडक्शन किया है सोनू राजभर ने । यह भक्ति वीडियो सॉन्ग अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जहां से इसे देखा सुना जा सकता है । यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने मुम्बई से दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular