Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiखण्डेलवाल महिला संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन!

खण्डेलवाल महिला संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन!

  • 4 अगस्त को भव्य सावन मेला का होगा आयोजन।
  • खण्डेलवाल महिला संघ के गठन के बाद पहला कार्यक्रम, सावन मेला का जो ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा :– रूना खण्डेलवाल

हजारीबाग। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत हजारीबाग के द्वारा महिला संघ का गठन करते हुए अध्यक्ष सचिव सहित अन्य पाधिकारियों का चयन किया गया जिसके बाद खंडेलवाल महिला संघ की पहली कार्यकारिणी की बैठक अतिथि भवन के सभागार में रविवार को देर शाम की गई,बैठक की अध्यक्षता खंडेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष रूना खंडेलवाल ने किया वहीं संचालन सचिव रूपा खण्डेलवाल के द्वारा किया गया,बैठक में सभी की सहमति से कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें लता ढोकरिया,सरिता दुसाद,रानी ढोकरिया,निधि कूलवाल,परीता ताम्बी,पलक वैध,सारिका दुसाध,इति दुसाध,भारती दुसाध,प्रिया दुसाध,स्तुति दुसाध,अंकिता नाटाणी,आरती कूलवाल,बबीता दुसाध पायल दुसाध,अर्चना दुसाध,वंदना ढोकरिया शामिल है।

कार्यकारिणी की गठन के बाद विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, चर्चा के दौरान भगवान भोलेनाथ के पावन माह सावन की उपलक्ष पर सावन मेला आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया सभी की सर्वसहमति से आगामी 4 अगस्त दिन रविवार को अतिथि भवन के सभागार में भव्य सावन मेला आयोजन किया जाएगा। इस मेले में बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के खेल,महिलाओं के लिए सावन के झूले सहित विभिन्न प्रकार की सामग्रियां आकर्षण का केंद्र के रूप में लगाया जाएगा। सावन मेला में कोऑर्डिनेटर के के रूप सरिता दुसाध को चयनित किया गया है। खंडेलवाल महिला संघ के गठन के बाद यह पहला कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसे लेकर महिलाओं में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है सभी लोग कार्यक्रम बेहतर तरीके से संपादित करने को लेकर एकता के साथ कार्य कर रहे हैं।

मौके पर अध्यक्ष रूना खण्डेलवाल ने कहा कि खण्डेलवाल महिला संघ के गठन के बाद पहला कार्यक्रम सावन मेला का जो ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा,निश्चित रूप से यह कार्यक्रम समाज के प्रति एक सार्थक संदेश के रूप में उभरेगा साथ ही कहा कि सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

वही दूसरी और खंडेलवाल वैश्य पंचायत के अध्यक्ष राहुल वैध एवं सचिव पवन रावत ने खंडेलवाल महिला संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं के द्वारा आयोजित सावन मेला निश्चित रूप से ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा महिलाओं के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज के प्रति एक बेहतर संदेश के साथ कार्य करेगा हमारी शुभकामनाएं खंडेलवाल महिला संघ के साथ है।

यह जानकारी खण्डेलवाल वैश्य पंचायत के मीडिया प्रभारी रितेश खण्डेलवाल ने दिया

RELATED ARTICLES

Most Popular