Wednesday, December 24, 2025
HomeHindiभोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी वेब सीरीज़, 25...

भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी वेब सीरीज़, 25 दिसंबर से शुरू होगी ‘जान लेगी सोनम’

  • संयुक्ता रॉय व संजय पाण्डेय मुख्य भूमिका में

भोजपुरी मनोरंजन जगत के लिए 25 दिसंबर एक ऐतिहासिक तारीख बनने जा रही है, जब भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार दर्शकों को सबसे बड़ी वेब सीरीज़ “जान लेगी सोनम” देखने को मिलेगी। स्टेज ओरिजनल की यह सीरीज हर गुरुवार और शुक्रवार को प्रसारित होगा। बेलगाम मोहब्बत, जुनून और रिश्तों की सीमाओं को तोड़ती यह कहानी भोजपुरी वेब कंटेंट को एक नए मुकाम पर ले जाने वाली है।

स्टेज ओरिजनल ओटीटी पर प्रसारित होने वाली “जान लेगी सोनम” एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो प्यार की गहराई और उसके खतरनाक मोड़ को बेहद अलग अंदाज़ में पेश करती है। यह कहानी है सोनम की, जो सत्या से बेइंतहा मोहब्बत करती है। उसका प्यार इतना जुनूनी है कि वह अपने प्यार के लिए जान देने से भी पीछे नहीं हटती और ज़रूरत पड़ने पर जान लेने से भी। यह बेलगाम मोहब्बत की अनकही दास्तान है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी। इसमें संयुक्ता रॉय और संजय पांडेय मुख्य भूमिका में है।

कहानी में सोनम एक अमीर और रूढ़िवादी परिवार की लड़की है, जिसे एक सादा, संवेदनशील और केयरिंग लड़का सत्या से प्यार हो जाता है। सत्या सोनम की हर छोटी-बड़ी भावनाओं का ख्याल रखता है, जिससे सोनम का प्यार धीरे-धीरे जुनून में बदल जाता है। लेकिन उसके बाद जो होता है, वो और भी रोमांचकारी है। इसके लिए आप वेब सीरीज़ “जान लेगी सोनम” का देख सकते है.

इस वेब सीरीज़ को चंदन सिंह ने क्रिएट और प्रोड्यूस किया है। वेब सीरीज़ “जान लेगी सोनम” को लेकर निर्माता चंदन सिंह ने दावा किया कि यह प्रोजेक्ट भोजपुरी कंटेंट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब भोजपुरी दर्शकों को इतने बड़े पैमाने, मजबूत कहानी और दमदार किरदारों के साथ एक वेब सीरीज़ देखने को मिलेगी। चंदन सिंह के अनुसार, “जान लेगी सोनम” सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह बेलगाम मोहब्बत, जुनून, विश्वासघात और बदले की ऐसी दास्तान है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इस वेब सीरीज़ की प्रस्तुति, प्रोडक्शन वैल्यू और कंटेंट क्वालिटी भोजपुरी सिनेमा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई ऊंचाई देगी और यह साबित करेगी कि भोजपुरी इंडस्ट्री भी बड़े और बोल्ड कंटेंट के लिए पूरी तरह तैयार है।

गौरतलब है कि चीफ कंटेंट ऑफिसर के तौर पर परवीन सिंघल, जबकि कंटेंट हेड की जिम्मेदारी निधि मिश्रा ने संभाली है। कंटेंट मैनेजर्स धर्मेंद्र सिंह और अमर दुबे हैं। मुख्य भूमिकाओं में संयुक्ता रॉय, गोलू तिवारी, संजय पांडे, मोनी रॉय, गौरव पंडित, प्रेरणा शुष्मा, विवेक सिंह राजपूत, राहुल आदित्य, विद्या सिंह, शालिनी कश्यप, नेहा तिवारी और गोपाल चौहान जैसे सशक्त कलाकार नज़र आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)

RELATED ARTICLES

Most Popular