Wednesday, March 12, 2025
HomeHindiHazaribagh Youth Wing ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ हर्षोल्लास से...

Hazaribagh Youth Wing ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ हर्षोल्लास से मनाया होली महापर्व

  • हजारीबाग यूथ विंग ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग मनाई अबीर की होली, सेवा और सम्मान का दिया संदेश
  • बुजुर्गों का सम्मान और सेवा ही सच्ची होली है, उनके आशीर्वाद के बिना त्योहार अधूरा है :– चंद्र प्रकाश जैन
  • बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य, उनके चेहरे की खुशी ही हमारी सच्ची होली है : – करण जायसवाल

हजारीबाग: हजारीबाग यूथ विंग Hazaribagh Youth Wing द्वारा समाज सेवा की अपनी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी दीपूगढ़ा स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ होली महापर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस अवसर पर बुजुर्गों को केला, सेव, संतरा,जूस,हॉर्लिक्स,बिस्कुट,स्टील थाली,ग्लास,साबुन,सर्फ,दूध,मिक्चर, मूढ़ी सहित आवश्यक वस्तुएं को आकर्षक टोकरी में सजाकर भेंट कीं और उनके साथ स्नेहपूर्वक होली मनाई। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने होली गीत प्रस्तुत किए, जिससे बुजुर्गों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया बुजुर्गों ने भी सभी उपस्थित लोगों को अपने हाथों से गुलाल लगाया और आशीर्वाद दिया। उनके चेहरे पर खुशी की झलक देखते ही बनती थी। हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगे भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा और समाज में बुजुर्गों को उचित सम्मान दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रंगों का यह पर्व तभी सार्थक होता है जब समाज के सभी वर्ग इसमें सम्मिलित हों। बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना यह त्यौहार अधूरा और बेरंग है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ देना एक बेहद दुखद और चिंतनीय स्थिति है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग अपने माता-पिता के साथ अधिक समय बिताएं, विशेष रूप से त्योहारों पर, जिससे वे अकेलापन महसूस न करें।

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। हमें उनके अनुभवों से सीखने और उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारीबाग यूथ विंग ने यह सुनिश्चित किया कि बुजुर्गों को त्यौहार की खुशियों से वंचित न रहना पड़े।

इस कार्यक्रम संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉक्टर बी वेंकटेश, उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य विकाश तिवारी,प्रणीत जैन,सत्यनारायण सिंह,सनी देव,शानू सिंह,प्रिंस कसेरा,सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू,नीरज सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहें l.

इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग यूथ विंग ने समाज को यह संदेश दिया कि बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक होते हैं और उनकी सेवा करना ही सच्ची समाजसेवा है। हर व्यक्ति को अपने परिवार के बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करना चाहिए और उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular