- अब तक 300 रेनकोट का हुआ सफल वितरण, सेवा अभियान लगातार जारी।
- श्रावण मास की प्रत्येक सोमवारी को हजारीबाग यूथ विंग करेगी शिव भक्तों की सेवा : चंद्र प्रकाश जैन
- हर मेहनतकश व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है : करण जायसवाल
हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। वर्षा ऋतु के मद्देनज़र संस्था द्वारा ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रेनकोट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी परिसर में कार्यरत सफाईकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को रेनकोट वितरित किए गए। अब तक कुल 300 से अधिक रेनकोट जरूरतमंदों के बीच बांटे जा चुके हैं। संस्था द्वारा यह अभियान पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ चलाया जा रहा है।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की सेवा केवल दान नहीं, एक सतत समर्पण है। रेनकोट वितरण अभियान के साथ सावन माह में प्रत्येक सोमवारी को संस्था द्वारा बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में दूध बेलपत्र एवं पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा जो पिछले 4 वर्षों से निरंतर रूप से किया जा रहा है अध्यक्ष करण जायसवाल ने इस अवसर पर कहा की हमारी संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है लेकिन सुविधाओं से वंचित है। बारिश में ये रेनकोट हमारे सुरक्षा प्रहरी, सफाईकर्मी, मजदूर और रिक्शा चालकों के लिए एक आवश्यक सुविधा है। हम चाहते हैं की वे भी सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रूप से अपना कार्य कर सकें। यह वितरण सिर्फ एक वस्त्र नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का प्रतीक है। आने वाले दिनों में हम मजदूर वर्ग और रिक्शा चालकों के बीच भी रेनकोट वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में लाभान्वित लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
हजारीबाग यूथ विंग का यह सेवा अभियान जारी रहेगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल,सह सचिव अभिषेक पांडे,कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया,जय प्रकाश खण्डेलवाल,विकाश केशरी, संजय कुमार,विवेक तिवारी,विनोद कुमार जैन इंदौर निवासी,प्रवेक जैन सहित कई लोग मौजूद रहें।