Monday, September 16, 2024
HomeHindiप्रतिदिन बेड़म- Tati Jhariya ग्रामीण सड़क के सहारे अवैध कोयले की हो...

प्रतिदिन बेड़म- Tati Jhariya ग्रामीण सड़क के सहारे अवैध कोयले की हो रही ढुलाई

  • दर्जनों ट्रेक्टर और पिक अप के सहारे बंगला ईंट भट्ठे तक पहुंचाए जा रहे अवैध कोयला
  • आखिर कैसी पहुंचती है कोयला, कहां रहता थाना?

Tati Jhariya- इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में अवैध कोयला का धंधा खूब फल – फूल रहा है। यह धंधा थाना के नाक के नीचे से गुजरते हुए किया जा रहा है। आए दिन प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों ट्रेक्टर और पिक अप द्वारा आंगो थाना क्षेत्र होकर बेड़म -टाटीझरिया सड़क होते हुए अवैध कोयला की ढुलाई की जा रही है। साथ ही दारू थाना क्षेत्र होकर पेटो – झरपो के रास्ते भी अवैध कोयले की ढुलाई लगातार हो रही है।

रात भर इस अवैध व्यापार से टाटीझरिया , डहरभंगा, डूंगो,खरिका, झरपो, बेड़मक्का,नारायणपुर, खैरा, करमा, बेड़म,मुरकी समेत अन्य गांव के ग्रामीणों की नींद हराम हो रही है। इस धंधे से प्रशासनिक पदाधिकारियों की चुप्पी से कई प्रकार के प्रश्न उठ रहें हैं। इधर लोकसभा के चुनाव की बिगुल बजने का भी इस धंधे पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इन अवैध कोयले का इस्तेमाल क्षेत्र में बनाए जा रहे बंगला भट्ठे की ईंट में किया जा रहा है। लोग धड्डले से इसका इस्तेमाल कर रहें हैं।इस काले हीरे की तस्करी के वजह से सरकार को हानि हो रही है। इसके साथ ही जब कोयला की तस्करी होती है तो थाना क्षेत्र के लोग कहां रहता है यह सोचनीय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular