हजारीबाग : हजारीबाग शहर (Hazaribagh) के सिंदूर स्थित टाटा मोटर के नजदीक जीटी एग्जिट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित आईटी सॉल्यूशन एंड ई-कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर का शुभारंभ रविवार की सुबह किया गया।
जिसका उद्घाटन डायरेक्टर नवीन कुमार एवं ध्रुव कुमार कर्मकार के माता-पिता के हाथों किया गया। मौके पर डायरेक्टर नवीन कुमार ने कहा कि हजारीबाग शहर में आईटी सॉल्यूशन डिजिटल कंप्यूटर सेंटर खुलने से आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
इस कार्यालय में वेबसाइट एप, डेवलपमेंट, ई-कॉमर्स, डिजिटल मेकिंग, वीडियो एडिटिंग एवं ग्राफिक जैसी कई तरह की सुविधाऐं ग्राहकों को दी जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग के बच्चों को ट्रेनिंग की सुविधा भी कार्यालय में मिलेगी। मौके पर शामिल लोगों में मुख्य रूप से राजीव रंजन, पवन कुमार, आदित्य कुमार, नेहा कुमारी, साइफ़ा आलिया, अनुज कुमार के अलावा अन्य कई लोगों उपस्थित थे।