Thursday, November 7, 2024
HomeHindiJharkhand Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी केदार पासवान ने वापस लिया नामांकन

Jharkhand Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी केदार पासवान ने वापस लिया नामांकन

बरही विधानसभा से कांग्रेस का टिकट ना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष रहे केदार पासवान ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद आज बरही अनुमंडल पहुंचकर उन्होंने वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष कांग्रेस परिवार में फिर से शामिल होने की घोषणा की है।

मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. बेला प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, प्रदेश सचिव सह बरही विधानसभा प्रभारी पिंकू सहाय, ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, महेश पासवान, राजू पासवान, कार्तिक पासवान ने केदार पासवान के इस फैसले का स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केदार पासवान ने कहा कि बरही विधानसभा से पार्टी की ओर से बनाए गए युवा प्रत्याशी अरुण साहू के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह परंपरागत सीट है और यहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। हम अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर चुनाव में अरुण साहू के पक्ष में काम करेंगे और हमें पूरा भरोसा हैं कि हम बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।

पर्चा वापसी के बाद केदार पासवान अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू से भी मिले और उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाते हुए, उनके लिए क्षेत्र में सक्रिय होने का वादा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular